बीकानेर में फिर निकली हजारों सफाई कर्मचारियों के लिए भर्ती, इस तारीख से करें आवेदन
बीकानेर न्यूज़। प्रदेश में तीन बार अटकी सफाईकर्मी भर्ती फिर निकाली गई है। 23,820 रिक्त पदों के लिए 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक आवेदन जिए जाएंगे। 185 निकायों के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। आवेदन एक ही निकाय में किया जा सकेगा। हालांकि रद्द की गई भर्ती विज्ञप्ति की तुलना में 977 पदों संख्या घटाकर 23 हजार 820 पदों पर नई विज्ञप्ति जारी की गई है। इसके लिए 7 अक्टूबर से 6 नवंबर के बीच अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे। एक साल सफाई का अनुभव प्रमाण पत्र देना होगा।
इसके अलावा जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448 सहित कुल 185 नगरीय निकायों के 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराते हुए आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी सिर्फ एक नगरीय निकाय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. इस भर्ती में 18 से 39 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. हालांकि आयु सीमा में आरक्षण नियमों के तहत छूट दी जाएगी।
इसके अलावा जयपुर हेरिटेज में 707, सीकर में 550, जोधपुर दक्षिण में 417, जोधपुर उत्तर में 345, अलवर में 390, भरतपुर में 410, अजमेर में 470, उदयपुर में 407, बीकानेर में 1037, कोटा दक्षिण में 836, कोटा उत्तर में 448 सहित कुल 185 नगरीय निकायों के 23 हजार 820 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थी 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल के माध्यम से वन टाइम रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा कराते हुए आवेदन कर सकेंगे. अभ्यर्थी सिर्फ एक नगरीय निकाय के लिए ही आवेदन कर सकेगा. इस भर्ती में 18 से 39 वर्ष आयु तक के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे. हालांकि आयु सीमा में आरक्षण नियमों के तहत छूट दी जाएगी।