Dantor News । बीकानेर जिले के दंतौर पुलिस थाना क्षेत्र में 10 कक्षा में पढऩे वाला नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़ता के पिता ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए दंतौर निवासी राजूसिंह के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रहे थानाधिकारी जेठाराम मेघवाल ने बताया कि पीडि़ता 10वीं कक्षा की छात्रा है। आरोपी बालिका को स्कूल जाते समय बीच रास्ते से उठा ले गया और एक मकान में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने घर पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद पीडि़ता के पिता ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। थानाधिकारी ने बताया कि पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया गया है, आगे की जांच जारी है।