Rajasthan। जालोर में घर में घुसकर कांग्रेस नेता और प्रॉपर्टी डीलर की हत्या करने का मामला सामने आया है। देर रात करीब 2 बजे घर में सो रहे युवक पर तीन से चार हमलावरों ने धारदार हथियार से ताबड़तोड़ वार किए। मृतक के चीखने पर परिजन जागे तो हमलावर मौके से फरार हो गए।
परिजन गंभीर घायल युवक को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। इधर, परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया और मॉर्च्युरी के बाहर धरने पर बैठ गए, जिनसे पुलिस द्वारा समझाइश की जा रही है।
सायला थानाधिकारी रामेश्वर लाल ने बताया- घटना सायला थाना क्षेत्र के बावतरा गांव में हुई। मृतक विजयराज देवासी(43) के भाई मगनाराम ने सायला थाना में मुकदमा दर्ज करवाया है। हमले के समय मृतक अपने फार्म हाउस पर टीन शेड के नीचे सो रहा था। जबकि उसकी बेटी, पत्नी और मां घर पर दूसरे कमरे में सो रहे थे। इस दौरान देर रात करीब दो बजे 3 से 4 अज्ञात लोगों ने हमला किया। इस दौरान युवक के गर्दन और सिर पर गहरी चोट आई। चीखने की आवाज सुनकर परिजन जागे तो आरोपी फरार हो गए। परिजन गंभीर हालत में युवक को सायला हॉस्पिटल लेकर गए, वहां से उसे भीनमाल रेफर कर दिया। जहां उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने जताई प्रॉपर्टी को लेकर हमले की आशंका
थानाधिकारी के अनुसार- घटना की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गई है। मृतक प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने का काम करता था। प्रारंभिक जानकारी में प्रॉपर्टी को लेकर ही हमला करने की जानकारी सामने आई है। मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है। फिलहाल जांच जारी है और परिजनों से भी पोस्टमॉर्टम करवाने के लिए समझाइश की जा रही है।
परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से किया इनकार
मृतक के चचेरे भाई गोपाल देवासी ने बताया कि घटना रात को एक से दो बजे के बीच हुई है। भीनमाल में हॉस्पिटल ले जाते समय विजयराज ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया, जहां से उनका शव सायला हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी लेकर आए है। हमारी पुलिस से एक ही मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए। इसी मांग को लेकर परिजन और समाज के लोग धरने पर बैठे है।
परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाने से इनकार कर दिया। डीएसपी गौतम जैन व सायला थानाधिकारी भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश का प्रयास किया। इस बीच एसपी ज्ञानचंद्र यादव भी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल अस्पताल के बाहर पोस्टमॉर्टम को लेकर समझाइश का दौर जारी है।
बता दें कि देवासी ने बाड़मेर के सिवाणा विधानसभा से 2013 में बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़ा था। जिसमें उन्हें हार का सामना करना पड़ा था।