पूगल के 7 BD में स्थित एक ढाणी में आग लगने से किसान को लाखों रुपए का नुकसान हो गया। घरेलू सामान के साथ ही करीब 20 हजार रुपए के नोट जलकर राख हो गए। आग पूगल के एक गांव की ढाणी में लगी। आग ने किसान परिवार के गृहस्थी के सामान के साथ ही जमापूंजी को भी जला दिया।
मामला भुट्टो का कुआं ग्राम पंचायत के चक 7 BD का है। मोहबताराम ने बताया कि 27 सितंबर को रात्रि करीबन 12 बजे ढाणी मंे अचानक आग लगने से सबकुछ जलकर भस्म हो गया।
मोहबता राम ने बताया कि आग से 20 हज़ार नकदी, आटा चक्की, 5 किवटल गेहूं, एक कूलर, एक एंड्रॉयड फोन व अन्य घरेलू जरूरत का सामान जलकर राख हो गया है।