बेटे को डूबता देख पिता भी उसे बचाने डिग्गी में कूद गया। दोनों ही उसमें डूब गए। मामला बीकानेर के पूगल क्षेत्र का शनिवार सुबह का है।
बेटे को बचाने कूदा था
पूगल थानाधिकारी धर्मेन्द्र सिंह के मुताबिक घटना पूगल थानाक्षेत्र के अमरपुरा स्थित चक01 एएमआर की है। यहां एक खेत में बनी डिग्गी में पांच साल का बच्चा सुनील डूबने लगा। उसे डूबता देख खेत में काम करते हुए दौड़कर आया पिता गुमानाराम ने डिग्गी में छलांग लगा दी। न तो वह बेटे को बचा पाया और न ही खुद निकल पाया। ऐसे में डूबने से दोनों की मौत हो गई। घटना के संबंध में गुमानाराम के भाई ने पुलिस को रिपोर्ट दी है जिसके आधार पर मर्ग दर्ज की गई है। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
डिग्गी में डूबने से मौतें बढ़ी
बीकानेर जिले में डिग्गी में डूबने वालों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। बीकानेर के पूगल, खाजूवाला और श्रीडूंगरगढ़ में ऐसे मामले सर्वाधिक सामने आते हैं। अधिकांश मामलों में एक को बचाने के चक्कर में दूसरे के डूबने की बात होती है। डिग्गी में लोग प्लास्टिक बैग लगाते हैं, जिससे बाहर आने में परेशानी होती है। नियमों के मुताबिक डिग्गी नहीं बनने के कारण इस तरह के हादसे होते हैं।