Friday, February 7, 2025
HomeNokhaनोखा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला...

नोखा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, दो संदिग्धों को किया राउंडअप

नोखा हत्याकांड के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज, दो संदिग्धों को किया राउंडअप

बीकानेर। सुनील हत्याकांड मामले में पुलिस ने रविवार शाम को तीन आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है।थानाधिकारी अमित कुमार स्वामी ने बताया कि दो संदिग्धों को राउंडअप कर उनसे पूछताछ की जा रही है। परिवादी की शिकायत पर तीन व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया गया है। घटना स्थल पर एफएसएल की विशेष टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए।रविवार को बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में मृतक सुनील का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। जां गलू निवासी प्रमोद बेनीवाल ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि 23 नवंबर की शाम को वह, सुनील, ओमप्रकाश उर्फ कालुराम, और श्रवण राड कैम्पर गाड़ी में सवार होकर देसलसर गांव स्थित भारतमाला पुलिया के पास भजनलाल ट्रक ड्राइवर को लेने गए थे। इसीदौरान पीछे से घात लगाकर बैठे रामस्वरूप और उसके दो पुत्र, विकास और राजेश, ने अपनी कैम्पर गाड़ी से उनकी गाड़ी का पीछाकिया। आरोप है कि आरोपियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मारी। टक्कर के बाद चारों लोग गाड़ी से उतरे। तभी आरोपियों नेअपनी गाड़ी घुमाकर जानबूझकर सुनील को टक्कर मारी। इसके बाद तीनों आरोपी गाड़ी से उतरे और सुनील पर लाठियों और सरियोंसे हमला किया। उन्होंने कहा, सुनील अभी मरा नहीं है, इसे मार डालो।जब हम तीनों प्रमोद, ओमप्रकाश और श्रवण सुनील कोबचाने के लिए आगे बढ़े, तो आरोपियों ने धमकी दी कि पास आने पर हमें भी मार देंगे। आरोपियों ने सुनील को बेरहमी से पीटकरमार डाला और धमकी दी कि, हमारे दुश्मनों का साथ देने वाले का यही अंजाम होगा। इसके बाद आरोपी अपनी गाड़ी में बैठकरमौके से फरार हो गए।घायल सुनील को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने दम तोड़ दिया। शिकायतकर्ता ने आरोपियों को आपराधिक प्रवृत्ति का बताया है। पुलिस मामले की जांचकर रही है।

- Advertisment -

Most Popular