लाखों रूपये की एमडी सहित तीन तस्करों को पुलिस ने दबोचा
बीकानेर। नोखा पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एमडी के साथ तीन को गिरफ्तार किया है। नोखा पुलिस टीम ने देर रात को गश्त के दौरान रिलांयस माल के पास एक फाच्र्यूनर गाड़ी को रूकवाया और तलाशी लेने का प्रयास किया, तो चालक ने गाड़ी को भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। गाड़ी की तलाशी लेने पर उसके डेसबोर्ड टूल में एक प्लास्टिक थैली में 07.05 ग्राम एमडी बरामद हुई। पुलिस ने काकड़ा निवासी रामप्रताप,उड़सर निवासी शिवराज सिंह और मनमोहन सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।