रा.उ.मा विद्यालय बापेऊ के खिलाड़ियों ने नेशनल रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता में जीता रजत पदक
बीकानेर न्यूज़। भारतीय स्पोर्ट्स रोलर बास्केटबॉल महासंघ के तत्वाधान में दिनांक 27 से 29 दिसंबर 2024 तक चौथी नेशनल रोलर बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन मेडिकल चौक बास्केटबॉल ग्राउंड नागपुर (महाराष्ट्र) में किया गया। इस प्रतियोगिता में विद्यालय के रमेश स्वामी, भरत कुमार, राजस्थान जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए टीम को जीत दिलाई और राजस्थान टीम को रजत पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई टीम के साथ विद्यालय के राजस्थान टीम के कोच के तौर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के शारीरिक शिक्षक नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे नरेंद्र कुमार ने बताया कि राजस्थान टीम ने अपना पहला मैच आंध्र प्रदेश को 5-3 बास्केट के अंदर से हराया तथा दूसरे मैच में केरल7-3 टीम को तथा सेमीफाइनल मैच में मध्य प्रदेश को 13-3 मैच से हराया तथा फाइनल मैच में राजस्थान टीम को पुणे आंध्र प्रदेश टीम के से3-2 हार का सामना करना पड़ा ।
राजस्थान रोलर बास्केटबॉल महासचिव डॉली अमर ने बताया कि इस बार राजस्थान जूनियर व सब जूनियर वर्ग में बालक बालिका टीम प्रतिनिधित्व करेगी। राजस्थान टीम का चयन अजमेर स्थित डीपीएस स्कूल में आयोजित 10 दिवसीय केम्प के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया गया। बालक में देवेंद्र बालिका वर्ग में सारा शर्मा को राजस्थान टीम की कप्तानी सौंपी गई। राजस्थान बालक टीम इस प्रकार है:- (कप्तान) देवेंद्र, रमेश स्वामी, भरत कुमार, आदित्य योगी, जैविक, यश राज सिंह, हार्दिक शर्मा, रमन चौधरी, कुशाल सैनी।
बालिका टीम इस प्रकार है:- (कप्तान) सारा शर्मा, भूमि वर्मा, नंदनी शर्मा, सोनू भारती, प्रतिभा कवरिया, खुशी रावत, अंतिका राजपुरोहित, ज़ारा अली, नशरा,आरफा अली।
टीम कोच,मैनेजर:-नरेंद्र कुमार ,डॉली अमर