Pallu News, 15 मई, 2024: पल्लू थाना क्षेत्र के शेखचुलिया गांव के निवासी दौलतराम पुत्र रतीराम ने अपने भाई मांगीलाल और पिता रतीराम पर हुए हमले का मामला दर्ज कराया है।
प्रार्थी दौलतराम पुत्र रतीराम जाट निवासी शेखचुलिया तहसील पल्लू जिला हनुमानगढ का भाई मांगीलाल पुत्र रतीराम कल रात अपने घर की छत पर सो रहा था लगभग 10–11 बजे रात अप्रार्थी धर्मपाल पुत्र बृजलाल जाति जाट निवासी शेखचुलिया तह0 पल्लू अपने घर की छत से कुदकर मेरे घर की छत पर आ गया। अप्रार्थी धर्मपाल का घर मेरे पास है। अप्रार्थी ने आते ही मांगीलाल पर कुवाडी से वार कर दिया जिसमे मांगीलाल के हाथ पर कई जगह कुवाडी से चोट आई फिर मांगीलाल ने जोर से शोर-शराबा किया तो दौलतराम व पिता रतीराम दौडकर नीचे से छत पर आये तो धर्मपाल के हाथ मे कुवाडी थी उससे से वार कर मेरे पिता रतीराम व दौलतराम के सिर पर वार कर सिर फोड दिया जिससे दोनों के गम्भीर चोट आई है और सिर फुट गया।
पुलिस कार्रवाई:
- धारा 458, 382, 341, 323, 506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। रायसिंह एएसआई को जांच सौंपी गई है।