बीकानेर: खाजूवाला क्षेत्र में पाकिस्तान की नापाक हरकत,एजेंसियां हुई सतर्क
बीकानेर न्यूज़ । बीकानेर संभाग से लगने वाले अंतरर्राष्ट्रीय बॉर्डर पर पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी है। कभी ड्रोन तो कभी तस्करी का सामान आ रहा है। आज फिर से खाजूवाला क्षेत्र में संदिग्ध गुब्बारा मिला है। यह गुब्बारा 20 केवाईडी में मिला है। गुब्बारे पर उर्दू से पाकिस्तान लगा है। आसमान से आए इस गुब्बारे के बाद एजेंसिया सतर्क हो गयी हे। एजेंसियां जंाच में जुटी है कि आखिर गुब्बारा हवा से आया है या फिर भेजा गया है। गुब्बारे की जांच की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही बीएसएफ,पुलिस टीमें मौके पर पहुंची ओर गुब्बारे को अपने कब्जे में लिया है।