Saturday, March 15, 2025
HomeSri Dungargarhहिरण का शिकार करते एक आरोपी गिरफ्तार,बंदूक भी बरामद

हिरण का शिकार करते एक आरोपी गिरफ्तार,बंदूक भी बरामद

हिरण का शिकारी करने एक आरोपी गिरफ्तार,बंदूक भी बरामद

बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में एक शिकारी ने हिरण का शिकार कर लिया, ग्रामीणों को पता चलने पर वन विभाग को सूचना दी गई व वन विभाग द्वारा शिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। जांच के दौरान शिकारी को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास अवैध लमछड़ बंदूक मिलने पर उसके खिलाफ अब श्रीडूंगरगढ़ थाने में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव आडसर की रोही में गत 31 मार्च को हिरण का शिकार किया गया था। इस संबध में जांच करते हुए वन विभाग अधिकारियों द्वारा गांव लाधडिया के निवासी रतनाराम पुत्र रामकुमार वनबावरी को गिरफ्तार किया था। आरोपी को जांच, पुछताछ के बाद बीकानेर जेल भेज दिया गया।

लेकिन इस जांच के दौरान आरोपी के पास 4 फीट 1 ईंच लंबी अवैध टोपीदार लमछड़ बंदूक भी बरामद की गई। इस पर वन पाल विजेन्द्र सिंह की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एवं इस मामले की जांच एएसआई हेतराम करेगें।

- Advertisment -

Most Popular