Wednesday, February 5, 2025
HomeBikaner18 फरवरी को नौरंग ( यश ) व्यास लगातार 12 घंटे तक...

18 फरवरी को नौरंग ( यश ) व्यास लगातार 12 घंटे तक 2100 लोगों को बांधेंगे साफे और पगड़ी 

18 फरवरी को नौरंग ( यश ) व्यास लगातार 12 घंटे तक 2100 लोगों को बांधेंगे साफे और पगड़ी 
बीकानेर न्यूज़। 17 फरवरी 2024 : पुष्करणा ओलंपिक सावे पर हर कोई अपनी ओर से सेवा कार्य कर रहा है इसी क्रम में पुष्टिकर सेवा समिति के बैनर चले नौरंग व्यास(यश टर्बन)द्वारा पुष्करणा स्टेडियम के पास कैंप लगाकर निशुल्क साफा बांधने की सेवा दी जाएगी समय सुबह 10:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक रखा गया है । पंडित शिवकिशन जी रंगा परिवार के यश व्यास द्वारा लगातार 12 घंटे तक साफा बांधने का और 2000 से ऊपर साफे – पगड़ी बांधने का रिकॉर्ड बनाने का दावा किया गया है ।
- Advertisment -

Most Popular