Nohar News : फेफाना पुलिस ने 12 मई को नोहर के रामसरा गांव में एक व्यक्ति से 45 प्लास्टिक के पव्वे अवैध शराब बरामद की और उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार, उन्हें सूचना मिली थी कि रामबाबू नाम का एक व्यक्ति नजद गुलजारी होटल के पास अवैध शराब बेच रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और रामबाबू पुत्र मूलचन्द्र निवासी घटियारी तहसील बमनोसी जिला बंदायू (उतरप्रदेश) हाल रामसरा को पकड़ लिया।
रामबाबू के पास से 45 प्लास्टिक के पव्वे शराब बरामद किए गए। पुलिस ने रामबाबू के खिलाफ राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।