Nohar News। नोहर के पास खुईयां थाना क्षेत्र में साहवा लिफ्ट नहर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव मिला। पुलिस ने मामले दो नामजद और तीन-चार अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने शव को नहर से निकलाकर उप जिला अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया है। युवक पिछले दो दिनों से अपने घर से लापता था। जिस पर परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। परिजनों का कहना था कि जब माममें नामजद आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है तब तक वे शव का पोस्टमॉर्टम नहीं कराएंगे। जिस पर पुलिस ने एक युवक को राउंड अप करने की जानकारी दी तो परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी हुए। इसके बाद मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया।
मामले में बाच्छुसर गांव निवासी भगवानाराम ने खुईया पुलिस थाने में साजिश रचकर उसके भाई की हत्या का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
जिसमें बताया है कि वह अपने भाई रमेश और विनोद के साथ 10 मई को ननिहाल ढ़ाणी भांभूआन से अपने गांव जा रहे थे। तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे। खुईया से निकलते ही हेमंत, राकेश स्वामी और चार-पांच अन्य जनों ने उन पर हमला कर दिया। आरोपियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला किया। घटना के बाद खुईया पुलिस को जानकारी दी गई। हमले के बाद रमेश घर नहीं पहुंचा। जिस पर परिजनों ने काफी तलाश की। इसके बाद रमेश का शव रावतसर से तारानगर जाने वाली साहवा लिफ्ट नहर में मिला।
मामले में खुईया थाना प्रभारी राजपाल सिंह ने बताया कि बाच्छुसर गांव निवासी रमेश (30) पुत्र जगदीश प्रसाद की हत्या के मामले में मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।