Thursday, March 13, 2025
HomeBikanerबैंक से पैसे निकलवाकर टैक्सी से घर जा रही महिला की जेब...

बैंक से पैसे निकलवाकर टैक्सी से घर जा रही महिला की जेब से रूपए पार

बैंक से पैसे निकलवाकर टैक्सी से घर जा रही महिला की जेब से रूपए पार

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में एक महिला के साथ एक हैरान करने वाली घटना हुई, जब बैंक से पैसे निकालने के बाद उसकी जेब से 28,000 रुपए चोरी हो गए। इस मामले में महिला ने सदर पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। घटना 3 दिसंबर की है, जब इन्द्रा कॉलोनी गणेश चौक निवासी आशा देवी पत्नी गणपतराम मेहरा ने यूनियन बैंक की कीर्ति स्तम्भ शाखा से अपनी पेंशन राशि 28,000 रुपए निकाली। इसके बाद उन्होंने बैंक के सामने खड़े ऑटो रिक्शा में बैठने का निर्णय लिया। इस दौरान उनके साथ दो अज्ञात महिलाएं और एक बच्ची भी थी, जो ऑटो में बैठ गईं।

ऑटो रिक्शा से गंगानगर चौराहे पर उतरने के बाद आशा देवी ने देखा कि उनकी जेब से सारे पैसे गायब हो गए हैं। मामले की शिकायत पुलिस में दी गई, और सदर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और जांच एएसआई शिवकुमार के नेतृत्व में चल रही है। पुलिस चोरों तक पहुंचने के लिए सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों का सहारा ले रही है।

- Advertisment -

Most Popular