श्री डूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण को लेकर उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बीकानेर न्यूज़। श्री डूंगरगढ़ में ट्रॉमा सेंटर निर्माण की मांग को लेकर सोमवार को धरने पर बैठे संघर्ष समिति के लोगों के समर्थन में बहुजन समाज पार्टी की श्री डूंगरगढ़ इकाई ने उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान प्रभारी कमल मेघवाल ने कहा की ट्रॉमा सेंटर निर्माण में आ रही गतिरोध को शीघ्र निपटारा करते हुए आम जनता के हित में ट्रॉमा सेंटर का निर्माण शीघ्र शुरू किया जाए। इस दौरान बिंझाराम चौहान, हरिराम बारूपाल, कमल बापेऊ, लालसिंह झंझोऊ, हरिराम बिरट और चेतनराम आदि मौजूद थे।