नकाबपोश लुटेरों ने चाकू की नोक पर महिला को डराया, ढाई लाख और सोना लूटकर फरार
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर के नोखा में चाकू की नोक पर लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हिम्मटसर निवासी अभिषेक बाहेती ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 22 दिसंबर की रात करीब 10 बजे दो नकाबपोश उसके घर में घुसे। आरोपियों ने उसकी मां को चाकू दिखाकर डराया और घर में रखे ढाई लाख रुपए नकद और सोने का मादलिया लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है। पुलिस संदिग्धों की पहचान के लिए आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा कर रही है।