बीकानेर: देर रात शहर में हंगामा,चोरी के शक में मारपीट,गाडियां जब्त
बीकानेर। देर रात को नयाशहर थाना क्षेत्र में हंगामा हो गया। जहां पर स्थानीय लोगों ने एक युवक के साथ चोरी का आरोप लगाते हुए मारपीट की। घटना छंगाणी गली की है। जहां पर एक युवक शहर की तंग गलियों में पिकअप लेकर घुस गया। आरोप है कि युवक ने घरों के आगे बनी चौकियों को क्षतिग्रस्त किया। जिसको लेकर हंगामा हो गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने युवक को घेर लिया। युवक के साथ मारपीट की गई और आरोप है कि युवक चोरी के प्रयास में आया था। इस सम्बंध में नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि ऐसी सूचना मिली। जिस पर पुलिस टीम मौके पर जब तक पहुंची तो युवक तो फरार हो गया। मौके से एक पिकअप और बाइक को जब्त किया गया है। युवक गजनेर क्षेत्र का बताया जा रहा है।