Khajuwala News। खाजूवाला कस्बे में एक युवक पर शनिवार को दिन दहाड़े कुछ युवकों ने हमला बोल दिया। गंभीर हालत में घायल को अब पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उधर, पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है।
बेहोश होने तक पीटते रहे
शनिवार को 28 साल का दिनेश अपने काम से कहीं जा रहा था, इसी दौरान कुछ युवकों ने उसे घेर लिया और लाठी, डंडों और बरछी से मारपीट शुरू कर दी। कार और बाइक पर आए इन बदमाशों ने दिनेश को सरे राह तब तक पीटा, जब तक वो बेसुध नहीं हो गया। उसे बाद में खाजूवाला के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से पीबीएम अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने घटनास्थल से बरामद की धारदार बरछी बरामद की है। हमला करने के बाद सभी युवक मौके से हुए फरार हो गए। खाजूवाला के कृषि मंडी कार्यालय के सामने की घटना के बाद से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है।
दिनेश के परिजनों ने इस संबंध में खाजूवाला पुलिस थाने में रिपोर्ट नहीं दी है। सूचना के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। कुछ स्थानों पर पुलिस ने दबिश भी दी है लेकिन कोई गिरफ्तारी अब तक नहीं हुई है। ये पहला मौका नहीं है जब खाजूवाला में इस तरह सरेराह युवकों के साथ मारपीट हुई है, पहले भी कई बार इसी तरह हमले होते रहे हैं। घायल युवक के बयान लेने खाजूवाला से पुलिस बीकानेर के पीबीएम अस्पताल पहुंच रही हे।