Khajuwala News। फसल में कीटनाशक का छिड़काव का करते समय जहरीले पदार्थ के सेवन और सिर में चढ़ जाने से दो लोगों की मौत हो जाने की खबर सामने आयी है।
घटना कालु और खाजूवाला क्षेत्रों से जुड़ी है। कालु थाना क्षेत्र के करणीसर में 42 वर्षीय हजारी राम पुत्र रेवंतराम खेत में फसल पर स्प्रे कर रहा था। इसी दौरान जहरीला स्प्रे उसके सिर में चढ़ गया और लूणकरणसर अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के बेटे पुनमचंद ने मर्ग दर्ज करवायी है।
वहीं खाजुवाला थाना क्षेत्र के ग्राम 1 बीजीएम में 42 वर्षीय कपिलदेव पुत्र ओमप्रकाश खेत में फसल को कीटनाशक का छिड़काव करते समय गलती से पानी के डिब्बे से कीटनाशक का सेवन कर लिया। जिसके चलते तबीयत खराब हो गयी और अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। इस सम्बंध में मृतक के पिता ओमप्रकाश ने मर्ग दर्ज कर करवाई है।