Khajuwala। जहरीला प्रदार्थ चढ़ने से युवक की मौत हो जाने की खबर सामने आई है। घटना खाजूवाला की है। खाज़ूवाला के चक 3 KYD में खेत में स्प्रे करते समय राजू पुत्र चेतराम के स्प्रे चढ़ गया। जिसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। इस संबंध में मृतक के भाई राजेंद्र ने मर्ग दर्ज करवाई है।
राजस्थान में करीब 7 हजार पंचायतों के चुनाव टलेंगे? कोर्ट में अटक सकता है मामला