महाविद्यालय को रखें साफ-सुथरा और पॉलिथीन मुक्त
पॉलिटेक्निक कॉलेज ने किया शिक्षा मंत्री काअभिनंदन
बीकानेर, 21 अक्टूबर। राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय द्वारा सोमवार को शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर का अभिनंदन किया गया। श्री दिलावर महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे हैं।
इस दौरान श्री दिलावर ने कहा कि बीकानेर और पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से उनकी कई यादें जुड़ी हुई हैं। उन्होंने विभिन्न विद्यार्थी जीवन के कई प्रसंग सुनाए। शिक्षा मंत्री ने महाविद्यालय परिसर में साफ सफाई रखने तथा प्लास्टिक एवं पॉलीथिन सामग्री का उपयोग नहीं करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यार्थी यह संकल्प ले कि वह महाविद्यालय परिसर को साफ-सुथरा रखने में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में बताया।
महाविद्यालय प्राचार्य केके सुथार ने स्वागत उद्बोधन दिया और महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताया।
इस दौरान श्रीमती सीएम मूंधड़ा मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट के श्रीकिशन मूंधड़ा, महाविद्यालय के पूर्व विद्यार्थी श्रवण सिंह शेखावत, ओम सारस्वत, बनवारी शर्मा, अखिलेश प्रताप सिंह, अनिल शुक्ला, कुंभ नाथ सिद्ध सहित अनेक लोग मौजूद रहे। इलेक्ट्रॉनिक विभाग के विभागाध्यक्ष बाबूलाल ने आभार जताया। एसएल प्रजापत ने कार्यक्रम का संचालन किया।