पति-पत्नी के साथ मारपीट कर फाड़े कपड़े,महिला की लज्जा भंग के आरोप
बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में महिला के साथ मारपीट कर अभद्रता करने और लज्जा भंग करने का मामला सामने आया है। मामला रणजीतपुरा थाना क्षेत्र का है। इस सम्बंध में महिला के पति ने हरीकिशन पुत्र सहीराम, रमेश पुत्र सहीराम व नेपालसिंह पुत्र भीमसिंह सोढा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। प्रार्थी ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान बीच बचाव करने आई उसकी पत्नी के साथ आरोपित ने अभद्रता की। जिसके बाद आरोपित ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ते हुए लज्जा भंग की। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।