Haryana Exit Poll Result 2024: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव समपन्न हो चुके हैं. अब आठ चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले तमाम एग्जिट पोल जम्म-कश्मीर में कांग्रेस-एनसी गठबंधन और हरियाणा में कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं.
इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों के नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. इसी कड़ी में भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख व बीजेपी नेता बृजभूषण शरण सिंह का भी बयान सामने आया है. उनके पूछा गया कि क्या लगता है हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में कौन सरकार बनाएगा?इसपर उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में तो हमें दिखाई पड़ रहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार बनाएगी. वहीं, हरियाणा को लेकर कहा कि हरियाणा पर बोलना मना है.
बृजभूषण ने विनेश और बजरंग पर बोला था हमला
दरअसल, बीजेपी ने बृजभूषण शरण सिंह को पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के खिलाफ बयानबाजी से दूर रहने की सलाह दी थी. क्योंकि उन्होंने दोनों पहलवानों के खिलाफ कांग्रेस में शामिल होने पर निशाना साधा था. पूर्व WFI चीफ ने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती में नाम कमाया, उसी से मशहूर हुए, लेकिन अब कांग्रेस में शामिल होने से उनका नाम मिट जाएगा. इसके साथ ही बृजभूषण ने विनेश पर कुश्ती को बदनाम करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि विनेश और बजरंग ने कुश्ती के माहौल का खराब किया है. वहीं कांग्रेस पर विनेश को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया, साथ ही कहा कि हरियाणा चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस विनेश और बजरंग को मोहरे के तौर पर इस्तेमाल कर रही है.
बता दें कि विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया उन पहलवानों में शामिल थे जिन्होंने बृजभूषण शरण सिंह पर कई जूनियर महिला पहलवानों के यौन शोषण का आरोप लगाते हुए पिछले साल दिल्ली के जन्तर-मन्तर पर धरना दिया था. इस घटना के बाद भारतीय कुश्ती जगत में उथल-पुथल मच गई थी.