Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जंक्शन मे सुनीता देवी, पत्नी स्व. जसाराम प्रजापत ने रणजीत पुत्र प्रेमकुमार जाति कुम्हार, निवासी रावतसर, जिला हनुमानगढ़ के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
सुनीता देवी ने लिखित रिर्पोट में बताया है कि रणजीत ने उनसे घरेलू काम के लिए ₹1,20,000/- (एक लाख बीस हजार रुपये) उधार लिए थे। रणजीत ने 10-15 दिनों में पैसे वापस करने का वादा किया था। पैसे वापस मांगने पर, रणजीत ने ₹40,000/- (चालीस हजार रुपये) प्रति चेक के तीन चेक दिए। जब सुनीता देवी ने चेक जमा किए, तो वे बाउंस हो गए।
रणजीत ने धमकी दी कि वह पैसे वापस नहीं करेगा और अगर वह फिर से उसके पास आई तो उसे जान से मार देगा।
सुनीता देवी ने रणजीत के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 (धोखाधड़ी) और 406 (अपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।