Hanumangarh News। हनुमानगढ़ सदर थाना पुलिस ने हेरोइन बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है। एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे की जांच टाउन थाना पुलिस कर रही है। सदर थानाप्रभारी ने मय टीम गश्त के दौरान इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
जानकारी के अनुसार सदर पुलिस थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र के नेतृत्व में टीम थाना क्षेत्र में गश्त कर रही थी। गश्त करते हुए पुलिस टीम श्रीगंगानगर मार्ग पर रोही पक्कासारणा में हनुमान मंदिर के पास पहुंची तो वहां घूम रहे दो युवकों की गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हुईं। शक होने पर पुलिस टीम ने दोनों युवकों को रोककर तलाशी ली तो उनके कब्जे से करीब 4 ग्राम हेरोइन मिली। पुलिस ने हेरोइन बरामद कर मौके से सर्वजोत सिंह (22) पुत्र सुखदेव सिंह जटसिख निवासी वार्ड आठ, गांव बनवाला व राजेन्द्र उर्फ राजू (23) पुत्र कृपापाल जाट निवासी वार्ड पांच, गांव पक्कासारणा को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले से संबंधित पूछताछ कर हेरोइन खरीदने और बेचने के लिंक को पकड़ने में लगी हुई है। एनडीपीएस मामले में आगे की जांच टाउन पुलिस थाना की एसआई रचना बिश्नोई कर रही हैं।
सदर थानाप्रभारी लाल बहादुर चंद्र ने बताया कि अतिरिक्त महानिदेशक अपराध दिनेश एमएन के निर्देश और एसपी विकास सांगवान के सुपरविजन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एनडीपीएस की कार्रवाई को अंजाम दिया है।