Hanumangarh News Today। हनुमानगढ़ जिले की गोलूवाला थाना पुलिस ने बाइक सवार युवक से करीब दस ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने युवक के पास से तस्करी में प्रयुक्त राइडर बाइक भी जब्त की है। मामले में आगे की जांच पीलीबंगा पुलिस को सौंपी गई है।
जानकारी के अनुसार गोलूवाला पुलिस थाना प्रभारी एसआई रमेश पन्नू के नेतृत्व में टीम रविवार रात्रि को थाने के सामने नाकाबंदी कर रही थी। नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने बाइक पर जा रहे युवक को रुकवाकर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 10.06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) बरामद हुई। पुलिस ने बाइक जब्त कर मौके से अमरचन्द (26) पुत्र इन्द्रजीत नायक निवासी चक पांच एलकेएस हांसलिया हाल कांकड़वाला पीएस लूणकरणसर जिला बीकानेर को गिरफ्तार कर लिया।
युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। युवक के पास से तस्करी में प्रयुक्त एक राइडर बाइक को भी जब्त की गई है। मुकदमे में आगे की जांच पीलीबंगा पुलिस थाने के एसआई मुकेश कर रहे हैं।