Hanumangarh News : हनुमानगढ़ के टिब्बी क्षेत्र मे आपसी विवाद को लेकर मामला दर्ज।मन्दीप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह जाति रायसिख निवासी वार्ड नं 03 ख्याली वाली ढाणी रोही सुरेवाला ने पुलिस चौकी सुरेवाला में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
मन्दीप सिंह ने लिखित रिर्पोट में आरोप लगाया है कि बीती रात, वे अपने ताया गुरदीप सिंह के घर पानी वाली मोटर ठीक करने गए थे। मोटर ठीक करने के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तो उन्हें लखवीर सिंह पुत्र दलीप सिंह, कृष्ण और राजू पुत्र लखवीर सिंह, भगवान सिंह पुत्र दलीप सिंह, सोनू पुत्र दीवान सिंह और दीवान सिंह ने घेर लिया।
इन लोगों ने मन्दीप सिंह को गालियां देना शुरू कर दिया और उन पर पथराव कर दिया। इस हमले में मन्दीप सिंह की दादी घायल हो गईं।
मन्दीप सिंह के पिता, महेन्द्र सिंह, जब उनकी मदद करने आए, तो उन्हें भी राजू ने चोटिल कर दिया। मन्दीप सिंह ने पुलिस को बताया कि उन्हें डर है कि आरोपी उन्हें जान से मारने की कोशिश कर सकते हैं।
पुलिस ने लखवीर सिंह और राजू के खिलाफ धारा 341, 323 और 143 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।