Hanumangarh News: पुलिस टीम ने 11 मई 2024 को गली आम वार्ड नंबर 56 सुरेशिया हनुमानगढ़ जंक्शन में एक व्यक्ति को अवैध शराब बेचते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी का नाम कालीया पुत्र जयमलराम है।
पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि गली आम वार्ड नंबर 56 में एक व्यक्ति हथकड़ शराब बेच रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आरोपी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के पास से 10 लीटर अवैध शराब बरामद की गई है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 16/54 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।