Hanumangarh News। हनुमानगढ़ जिले की टिब्बी पुलिस ने एक महिला तस्कर को पोस्त सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने महिला के पास से 3 किलो पोस्त बरामद दिया है। मामले में आगे की जांच तलवाड़ा थानाप्रभारी रजनदीप कौर को सौंपी गई है।
टिब्बी थाना प्रभारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि मैं टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहा था। गश्त के दौरान एक महिला जिसके हाथ में कुछ प्लास्टिक का कट्टा दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर महिला कट्टे को छिपाने का प्रयास करने लगी। पुलिस को महिला की गतिविधि संदिग्ध लगने पर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास से 3 किलो अवैध पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस टीम महिला को हिरासत में लेकर थाने ले आई। पुलिस पूछताछ में महिला की पहचान राजकौर (35) पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी वार्ड 7 चक 12 सीडीआर सुरेवाला पीएस टिब्बी के रूप में हुई है। टिब्बी पुलिस ने महिला के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में आगे की जांच तलवाड़ा झील थाना प्रभारी रजनदीप कौर को सौंपी है।