Hanumangarh News। हनुमानगढ़ टाउन थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात गश्त के दौरान पंजाबी तड़का होटल पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। इनके कब्जे से कुल 1 लाख 88 हजार 830 रुपए की जुआ रकम बरामद हुई।
टाउन पुलिस थाना प्रभारी रामचन्द्र कस्वां ने बताया कि अवैध धंधों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान की निरंतरता में थाना की एसआई रचना बिश्नोई के नेतृत्व में टीम मंगलवार देर रात को गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर पंजाबी तड़का होटल में दबिश दी तो 17 व्यक्ति ताश के पत्तों पर जुआ खेलते मिले। मौके से 17 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 1 लाख 88 हजार 830 रुपए की जुआ रकम बरामद की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुरेन्द्र कुमार (37) पुत्र बनवारी लाल छिम्पा निवासी वार्ड 8, गोलूवाला सिहागान, गोविन्द राम (38) पुत्र राजकुमार रेगर निवासी मेडिसिन मार्केट, टाउन, इन्द्र कुमार (30) पुत्र लालचन्द सिंधी निवासी गली नम्बर 4, वार्ड 24, टाउन, अश्वनी (47) पुत्र रामनिवास शर्मा निवासी मकान नम्बर 3/72 आरएचबी कॉलोनी, जंक्शन, छगनलाल (42) पुत्र जोधाराम कुम्हार निवासी वार्ड 12, श्रीगंगानगर रोड, जंक्शन, अभिमन्यु (44) पुत्र बाबूलाल सोनी निवासी सेक्टर 12, वार्ड 8, पुरानी खुंजा, जंक्शन, देवेन्द्र कुमार (55) पुत्र बनवारी लाल अरोड़ा निवासी गली नम्बर 4, वार्ड 27, इन्द्रा कॉलोनी, टाउन, इकबाल सिंह (50) पुत्र स्वरूप सिंह जटसिख निवासी वार्ड 6, डबलीबास कुतुब, बलवन्त राम (44) पुत्र बृजलाल सोनी निवासी गली नम्बर 9, वार्ड 25, नई आबादी, हाल दशमेश नगर, टाउन, राकेश कुमार (40) पुत्र गोपालराम कुम्हार निवासी वार्ड 6, डबलीराठान, मुकेश (21) पुत्र मनफूलराम मेघवाल निवासी वार्ड 11, डबलीबास मौलवी, विमलदीप (35) पुत्र विष्णुराम बिश्नोई निवासी ढाणी गांव महराजपुरा पीएस बहाववाला, अबोहर पंजाब, विशाल कुमार (29) पुत्र अमरलाल अरोड़ा निवासी वार्ड 17, मौलबीबास, राजपाल (32) पुत्र श्रीराम वर्मा निवासी वार्ड 17, सरदारपुरा जीवन पीएस लालगढ़ जाटान, सुखराज सिंह (45) पुत्र मलकीत सिंह जटसिख निवासी सिरके का मोहल्ला, मालारामपुरा पीएस संगरिया, मनीष कुमार (32) पुत्र रमेश अरोड़ा निवासी वार्ड 16, मौलबीबास व राजकुमार पुत्र सोनीलाल दास निवासी गुसलामा पीएस हायाघाट जिला दरभंगा बिहार हाल पंजाबी तडक़ा होटल, टाउन के रूप में हुई।
पुलिस टीम में एसआई रचना, एएसआई रतनलाल, कांस्टेबल मेघराज, कुलदीप, महंगा सिंह व सुभाषचन्द्र शामिल रहे। इस कार्रवाई में जिला साइबर टीम की विशेष भूमिका रही।