Hanumangarh News। हनुमानगढ़ जंक्शन और सदर थानाक्षेत्र में हुए दो हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। सदर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से पैदल जा रहे एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, जंक्शन में नगर पालिका के पास हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से केबल तार ठीक कर रहे कर्मी की करंट से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मृतकों की डेड बॉडी को जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सदर थाना क्षेत्र के गांव कमाना के पास हुए सड़क हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए स्टेट हाईवे को जाम कर दिया था, लेकिन बाद में पुलिस की समझाइए के चलते जाम को खोला दिया गया। सदर थाना प्रभारी लाल बहादुर चंद्र ने बताया- डबली राठान पुलिस चौकी के अधीन आने वाले कमाना गांव के समीप स्टेट हाईवे पर तेज रफ्तार कार ने सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की राहगीर रत्तीराम ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
सूचना मिलने पर डबली पुलिस चौकी, सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने स्टेट हाईवे को कुछ समय के लिए बंद कर दिया। बाद में जंक्शन सिटी थाना अधिकारी सतपाल बिश्नोई और सदर थाना प्रभारी लाल बहादुर चंद्र की समझाइए के बाद ग्रामीण जाम खोलने पर राजी हुए।