Hanumangarh News। हनुमानगढ़ जिले की भादरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर में भरा 2 क्विंटल 76 किलोग्राम पोस्त बरामद किया है। कंटेनर ट्रक का ड्राइवर पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहा। फरार हुए शख्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत नामजद मुकदमा दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार भादरा पुलिस थाने के एसआई वीरचन्द के नेतृत्व में गठित टीम गश्त कर रही थी। गश्त के दौरान पुलिस टीम ने मलसीसर से कुंजी रोड पर रोही मलसीसर में नाकाबंदी शुरू की। नाकाबंदी के दौरान कुंजी-साहवा की तरफ से आ रहे कंटेरनुमा ट्रक को रुकवाने के लिए इशारा किया तो ड्राइवर नाकाबंदी तोड़कर कंटेनरनुमा ट्रक को भादरा की तरफ भगा ले गया। पुलिस ने पीछा किया तो ड्राइवर कंटेनर को मलसीसर अड्डा के पास गली में खड़ा कर अंधेरे का फायदा उठा भाग गया।
फरार हुए ड्राइवर की पहचान कुलदीप पुत्र रामस्वरूप जाट निवासी खचवाना के रूप में हुई। पुलिस ने कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें रखे 12 कट्टों में 2 क्विंटल 76 किलोग्राम डोडा-छिलका पोस्त भरा हुआ था। पुलिस ने पोस्त बरामद कर कंटेनर को जब्त कर लिया। फरार हुए ड्राइवर कुलदीप के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया। अनुसंधान भादरा पुलिस थाना प्रभारी हनुमानाराम बिश्नोई कर रहे हैं। पुलिस टीम में एसआई वीरचन्द, हेड कॉन्स्टेबल राजेन्द्र, कॉन्स्टेबल सुभाष, मदन व राजेन्द्र शामिल रहे।