हनुमानगढ़ जिले के फेफाना थाना क्षेत्र के चक 25 एनटीआर में मारपीट के मामले को लेकर पुलिस थाना फेफाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मारपीट में पीड़ित पक्ष के एक युवक को हनुमानगढ़ के जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। युवक मारपीट के दौरान घायल हो गया था। मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
फेफाना थाना के एएसआई इंद्राज ने बताया कि संतोष कुमार पुत्र जगन्नाथ निवासी 25 एनटीआर ने रिपोर्ट दी कि बुधवार शाम साढ़े 4 बजे वह और उसके दो भाई रणजीत और संतोष अपनी दुकान पर नोहर गए हुए थे। रामसिंह किसी काम से बाजार गया हुआ था। संतोष कुमार ने पुलिस रिपोर्ट में बताया कि उसके बड़े लड़के ने उसे फोन पर बताया कि करीब शाम साढ़े 4 बजे देवा के साथ मारपीट की है और आरोपी गले से तीन तोले की चांदी की चेन तोड़कर ले गए। आरोपी श्यामलाल पुत्र जगन्नाथ और हरि सिंह पुत्र जगन्नाथ सहित 5 लोग ऑल्टो कार में सवार होकर आए। आरोपियों के पास हथियार भी थे। पुलिस रिपोर्ट में पीड़ित ने बताया कि जब लड़के की मां लड़के को बचाने के लिए गई तो उन्हें भी उठा लेने की धमकी दी। लड़के की मां और बड़ा भाई देवा को घर लेकर आए तो देवा बेहोश था और शरीर पर चोट के निशान थे।
देवा को नोहर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। चोट अधिक होने की आशंका होने पर देवा को जिला अस्पताल हनुमानगढ़ रेफर कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि आरोपी लोग परिवार को मारने की धमकी दे रहे हैं। फेफाना थाना पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।