Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerराजस्थान के हजारों सरपंचों के लिए खुशखबरी, मिल सकता है काम करने...

राजस्थान के हजारों सरपंचों के लिए खुशखबरी, मिल सकता है काम करने का और मौका,पढ़ें खबर

राजस्थान के हजारों सरपंचों के लिए खुशखबरी, मिल सकता है काम करने का और मौका,पढ़ें खबर
बीकानेर। प्रदेश के हजारों सरपंचों के लिए खबर सामने आयी है। प्रदेश में वन स्टेट वन इलेक्शन को लेकर अब प्रक्रिया शुरू हो रही है। ऐसे में जनवरी 2025 में समाप्त हो रहे ग्राम पंचायतों का कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर सरकार में मंथन चल रहा है। हालांकि अभी तक सरकार ने इस पर कोई फैसला नहीं लिया है। जनवरी माह में 6759 ग्राम पंचायत का कार्यकाल पूरा हो रहा है। नए जिलों पर फैसले के बाद ही ग्राम पंचायतों, पंचायतों और जिला परिषदों का पुनर्गठन होगा। ऐसे में तब तक चुनाव टाले जा सकते हैं।
इसके अलावा मार्च 2025 में 704 और सिंतबर 2025 में 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल पूरा होगा। हालांकि 73 और 74 वें संविधान संशोधन के प्रावधानों के मुताबिक ग्राम पंचायतों का चुनाव हर पांच साल में कराना अनिवार्य है। ऐसे में सरकार को चुनाव टाले जाने के विशेष कारण भी बताने होंगे। सूत्रों की मानें तो सरपंचों का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला आगामी कैबिनेट की बैठक में लिए जाने की बात कही जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments