Ganganager News।श्रीगंगानगर में बेहोशी की दवा सुंघाकर बुजुर्ग महिला के कानों की बालियां लूटकर ले जाने का मामला शहर के कोतवाली थाने में दर्ज हुआ है। महिला घर से गुरुद्वारे जाने के लिए निकली थी। वह घर से टेम्पो में गुरुद्वारे के लिए रवाना हुई। इसी दौरान अज्ञात महिला व पुरुष उसके पास बैठ गए। इन दोनों आरोपियों ने उसे कुछ सुंघा दिया। इससे वह बेहोश हो गई और आरोपियों ने उसके कान की बालियां निकाल ली। वारदात 9 मई को हुई लेकिन इसका मुकदमा रविवार शाम दर्ज किया गया।
पुरानी आबादी थाना क्षेत्र के ट्रक यूनियन पुलिया इलाके की रहने वाली रक्षा देवी पत्नी कश्मीरी लाल ने बताया कि वह 9 मई को टेम्पो से पदमपुर रोड स्थित एक गुरुद्वारे में माथा टेकने के लिए गई थी। वह घर से रवाना हुई। कुछ ही दूरी पर एक महिला और पुरुष टेम्पो में सवार हो गए। इसी दौरान दोनों ने कोई रुमाल उसे सुंघा दिया। इससे वहे बेसुध हो गई। इस दौरान आरोपियों ने उसके कान की बालियां निकाल ली। कुछ देर बाद उसे होश आया तो उसके कान की बालियां और दोनों महिला-पुरुष गायब थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।