Ganganagar News। श्रीगंगानगर जिले के श्रीकरणपुर थाना क्षेत्र के गांव दो एफएफ में शुक्रवार रात विवाहिता का अपहरण कर लिया गया। आरोपी विवाहिता के घर में घुसे और उसके पति को पिस्तौल दिखाकर उसे उठा ले गए। विवाहिता का पति अपहरणकर्ता को जानता है। उसका आरोप है कि किडनैपिंग उसके सास-ससुर, साले और परिवार के अन्य लोगों ने साजिश करते हुए करवाई है। श्रीकरणपुर के गांव दो एफएफ निवासी 24 वर्षीय युवक ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह गांव छह यूटीएस रहने वाला है। अभी श्रीकरणपुर के गांव दोएफएफ में रह रहा है। पिछली फरवरी में उसने शादी की थी। पत्नी के माता-पिता इस शादी से सहमत नहीं थे। इसके बावजूद उसने स्टांप पैड पर लिखवाकर गवाहों की मौजूदगी में शादी का स्टांप तैयार कर लिया और साथ रहने लगे। शुक्रवार रात नौ बजे आरोपी कारें लेकर उसके घर आए।
आरोपी उसे मकान के अंदर के कमरे में ले गए और उस पर पिस्तौल तान दी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। आरोपी उसकी पत्नी का अपहरण कर ले गए। जगमीत सिंह का आरोप है कि उसकी पत्नी के माता-पिता और भाई आदि ने साजिश रचकर उसका अपहरण करवा लिया।