राजस्थान में चुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, इस दिन आएगे नतीजे
बीकानेर न्यूज़। राजस्थान की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हो गई है। वही महाराष्ट्र व झारखंड में चुनाव की तारीख का एलान हो गया है। महाराष्ट्र में 288 सीटों के लिये 20 नवम्बर को तथा झारखंड की 81 सीटों के लिये 13 और 20 नवंबर को चुनाव होंगे।
राजस्थान में झुंझुनूं, दौसा, देवली-उनियारा, खींवसर चौरासी, सलूंबर, रामगढ़ सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे।साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव के 11 महीने के भीतर ही इन सीटों पर फिर इलेक्शन होंगे। इनमें से 5 सीट विधायकों के सांसद बनने के कारण और दो सीटें विधायकों के निधन के कारण खाली हैं।
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि सभी जगहों पर चुनाव की तैयारी आयोग ने कर ली है।