Hanumangarh News : हनुमानगढ़ जिले के 3 एमओडी गांव में 10 मई को एक व्यक्ति पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल व्यक्ति को गंभीर हालत में हनुमानगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
जसवीर सिंह, पुत्र जोगेन्द्र सिंह, निवासी 3 एमओडी ने लिखित रिर्पोट में बताया कि 10 मई को रात 8 बजे के करीब जसवीर सिंह राशन लेने के लिए दुकान जा रहा था। 3 एमओडी डबली राठान में आरोपियों बलदेव सिंह, सरेण सिंह, दोनों पुत्र जगर सिंह, निवासी 3 एमओडी ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। जसवीर भागने लगा तो आरोपियों ने उस पर लाठी-डंडों और गंडासे से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल होने पर जसवीर को घर ले जाकर बंधक बना लिया गया।
जसवीर के पिता जोगेन्द्र सिंह ने बचाया और उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जसवीर के जेब से 4500 रुपये और मोबाइल भी छीन लिया गया।
पुलिस कार्रवाई: जोगेन्द्र सिंह की लिखित रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 341, 323, 382, 342, 342, 34 भादसं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश जारी है।