Sunday, December 22, 2024
HomeBikanerबदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी को पिस्टल दिखाकर की लाखों की लूट, पढ़े...

बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी को पिस्टल दिखाकर की लाखों की लूट, पढ़े खबर

बदमाशों ने ट्रांसपोर्ट कारोबारी को पिस्टल दिखाकर की लाखों की लूट, पढ़े खबर

बीकानेर।बीछवाल ट्रांसपोर्ट नगर में शुक्रवार की शाम हुई संगीन अपराधिक वारदात में तीन अज्ञात बदमाश एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी को पस्तोल की नोक पर बंधक बनाकर उससे जेवरात और नगदी लूट ले गये । फिल्मी अंदाज में हुई इस वारदात में बदमाशों ने कारोबारी को उसकी की कार में बंधक बना लिया और अपने साथ बैठाकर ले गये। इस दौरान कारोबारी को गजनेर हाईवे पर टेंचरी फांटे के पास उतार दिया और उसकी कार भी थोड़ी दूर छोड़ कर भाग छूटे। वारदात को लेकर पीडि़त कारोबारी रामरख जाट पुत्र बदराम जाट ने बीछवाल थाना पुलिस को दी अपनी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे मैं अपनी ट्रांसपोर्ट कंपनी में दिवाली पूजा की तैयारी कर रहा था,इसी दरयान तीन अज्ञात जने कंपनी ऑफिस में घुस आये। तीनों ने गमछे से मुंह ढ़ांप
रखे थे। इनमें एक बदमाश ने मेरी कनपटी पर पिस्तोल तान दी और जेब से बारह हजार नगदी और मेरी अंगूठी उतरवा ली। इसके बाद मुझे जान से मारने की धमकी देकर कहा कि तेरे घर से पचास लाख रूपये मंगव, मैंने कहा पचास लाख तो मेरे पास नहीं है। इसके बाद चेतावनी देकर कहा कि घर में जो जेवर है वो मंगवाकर दे। इस दौरान तीनों ने मेरा मोबाइल छीन लिया और कॉल
करके मेरे लडक़े नोपाराम से कहा तेरे बाप का जिंदा देखना चाहता है तो जेवर लेकर पहुंच जा। बदमाशों ने मेरे लडक़े से वीडियों कॉल पर बात भी करवाई। संकट के हालात को भांप कर मेरा लडक़ा घर में रखे घर पर पड़े जेवर लेकर पहुंच गया। तीनों बदमाश उससे वीडियों कॉल पर बात करते रहे और ट्रांसपोर्ट कंपनी से दूर ही रूकने को कहा। थोड़ी देर बाद जब मेरा लडक़ा बाइक पर
जेवर लेकर पहुंचा तो एक बदमाश ने उससे जेवर ले लिये और उसे धमकी देकर रवाना कर दिया। इसके बाद तीनों आरोपी मुझे मेरी कार में बंधक बनाकर अपने साथ ले गये,तीनों भरतपुरिया भाषा बोल रहे थे।कार में तीनों जने मुझे लगातार धमकाते रहे और गजनेर हाईवे टेंचरी फांटे के पास मुझे एक सुनी जगह उतार दिया। इसके बाद कॉल करके कहा कि तेरी कार भी रोड़ पर छोड़ कर जा रहे है,इसके बाद मैंने पुलिस को कॉल करके पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बदमाशों को पकडऩे के लिये इलाके में नाकाबंदी करवा दी लेकिन तीनों बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा। सीआई बीछवाल गोविन्द सिंह चारण ने बताया कि वारदात को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments