छत्तरगढ़ -पूगल में जमीनों का फर्जी आवंटन :छत्तरगढ़ -पूगल में करोड़ों रुपए की जमीन का फर्जी आवंटन करने वाले 34 कार्मिकों और 132 लाभार थियों पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो अपना शिकंजा कसेगा। पिछली कांग्रेस सरकार के समय बड़े स्तर पर हुए जमीनों के फर्जीवाड़े में शामिल कार्मिकों के खिलाफ एसीबी में पद का दुरुपयोग करने के दो अलग अलग मुकदमे दर्ज करने का निर्णय लिया गया है।
छत्तरगढ़ और पूगल में बड़े स्तर पर जमीनों का फर्जी तरीके से आवंटन किया गया। जिला प्रशासन ने जांच कराई तो उजागर हुआ कि अधिक री-क री-क की मिल भगत से जमीनों का फर्जी तरीके से 100 से ज्यादा लोगों को आवंटन हुआ और सरकार को करीब 25 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान पहुंचाया गया। जानकारों ने मुताबिक वर्तमान में बाजार मूल्य के हिसाब से 300 करोड़ से ज्यादा का घोटाला हुआ है। जिला कलेक्टर ने जमीन के फर्जीवाड़े की रिपोर्ट आरोपी कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की सहमति जताते हुए राजस्व विभाग को भेजी थी।
राजस्व विभाग ने एसीबी को छत्तरगढ़ और पूगल में दो अलग अलग मुकदमे दर्ज करने के लिए कहा है। दो आरएएस सहित 34 कार्मिकों के खिलाफ पद का दुरुपयोग करने के मुकदमे दर्ज होंगे। एसीबी ने इनमें से 23 कार्मिकों का सेवा रिकॉर्ड जुटा लिया है। एसीबी डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि बीकानेर में छत्तरग ढ़-पूगल में जमीन आवंटन से संबंधित दो मुकदमे दर्ज किए जा चुके होंगे। नहीं हुए तो कर लिए जाएंगे।