Chhatargarh News। छतरगढ़ में गैस चूल्हे पर चाय बनाते समय महिला की झुलसने से मौत हो गई है। घटना छतरगढ़ थाना क्षेत्र के तख्पुरा में 19 जून की है। इस सम्बंध में महिला के पुत्र राजुराम ने मर्ग दर्ज करवाते हुए बताया कि उसकी 64 वर्षीय मां परमेश्वरी देवी नायक गैस पर चाय बनाते समय झुलस गयी। जिसको अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी 7 सितम्बर को मौत हो गयी।
दंतौर मे दसवीं कक्षा की छात्रा से दुष्कर्म, मामला दर्ज