Chhatargarh News। छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र में मानसिक रूप से कमजोर वृद्धा के नहर में गिरने की आशंका जताई जा रही है। इसी आशंका के चलते वृद्धा को नहर में ढूंढने के प्रयास किये जा रहे है। जानकारी के अनुसार चक चतरा निवासी 65 वर्षीय महिला के इंदिरा गांधी नहर में गिरने की खबर मिली है। घटना 545 वाली पुली के पास की बताई जा रही है,पदचिन्हो के अनुसार नहर मे गिरने आशंका जताई जा रही है।
सूचना मिलते ही स्थानीय निवासियों ने तुरंत महिला को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। नहर का पानी तेज़ बहाव के कारण खोज अभियान में मुश्किलें आ रही हैं, लेकिन सभी प्रयास जारी हैं। पुलिस के अनुसार वृद्ध महिला की मानसिक स्थिति पहले से ही अस्थिर बताई जा रही थी, और यह अंदेशा है कि वह गलती से नहर के पास चली गई हो। प्रशासन और बचाव दल को भी सूचना दी गई है। स्थानीय निवासी और पुलिस अधिकारी मौके पर मौजूद हैं।