रावतसर । 17 मई 2024 को, प्रविन्द्र पुत्र रामेश्वर लाल जाट, निवासी चाइया, रावतसर ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी कृषि भूमि से 15 क्विंटल नरमा चोरी हो गया है।
प्रार्थी ने बताया कि उनकी चक 7 बी. पी. एम. में कृषि भूमि है जहाँ उन्होंने दो कमरे बना रखे हैं और उनमें नरमा रखा था। 24 दिसंबर 2023 की रात को, अज्ञात चोरों ने पिकअप में 15 क्विंटल नरमा चुरा लिया।
सुबह जागने पर प्रार्थी ने पिकअप के टायर के निशान देखे और आसपास पूछताछ की लेकिन चोरों का पता नहीं चला। बाद में उन्हें पता चला कि राजकुमार पुत्र रामचन्द्र बावरी, सोनू पुत्र राजकुमार बावरी और मदनलाल पुत्र प्रभुराम बावरी नाम के तीनों व्यक्तियों ने ही चोरी की थी।
इस आधार पर, प्रार्थी ने राजकुमार, मदनलाल और सोनू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्ती शुरू कर दी है।