पिकअप की टक्कर से कार चालक की मौत, मामला दर्ज
बीकानेर न्यूज़। जामसर स्थित बीपी पेट्रोल पंप के पास एक दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई। घटना 10 दिसंबर की दोपहर की है। अनूपगढ़ निवासी सुभाष चंद्र ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि पिकअप (RJ-07-GD-6147) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए कार को टक्कर मारी। इस हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जामसर पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।