Saturday, February 8, 2025
HomeRajasthanNagaurखींवसर सीट पर भाजपा की जीत तय, 19 वे राउंड में डांगा...

खींवसर सीट पर भाजपा की जीत तय, 19 वे राउंड में डांगा इतने वोटो से आगे

खींवसर सीट पर भाजपा की जीत तय, 19 वे राउंड में डांगा इतने वोटो से आगे

19वें राउंड का परिणाम
नागौर की खींवसर उपचुनाव के 19वें राउंड में भी भाजपा को अजेय बढ़त मिल चुकी है। 19वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 1743 वोटों की बढ़त मिली है। 19वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रेवंतराम डांगा को 5664, रालोपा की कनिका बेनीवाल को 3921 और कांग्रेस की डाॅ. रतन चौधरी को 291 वोट मिले हैं।

19वें राउंड के बाद भाजपा की जीत तय
19वें राउंड में भारतीय जनता पार्टी के रेवंतराम डांगा को 1743 वोटों की बढ़त मिली है।

इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा

खींवसर विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए यहां कांग्रेस से डॉ. रतन चौधरी, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से कनिका बेनीवाल, भारतीय जनता पार्टी से रेवंतराम डांगा समेत कुल 12 प्रत्याशी के बीच जीत की जंग है। प्रमुख दलों के अलावा राष्ट्रीय जनमंडल पार्टी से किशनाराम, भारतीय रक्षक पार्टी (डेमोक्रेटिक) से भीमरतन तथा जगदीश, ओमप्रकाश सैन, जैताराम, नेमीचंद, राजकुमार, राकेश व रामबाबू मैदान में हैं।

मतगणना कक्ष में 19 टेबल लगाई गई हैं, इनमें एक आरओ टेबल है, 14 टेबल पर ईवीएम के वोटों की गिनती होगी। 4 टेबल पर पोस्टल बैलट गिने जाएंगे।

- Advertisment -

Most Popular