भाजपा प्रदेशाध्यक्ष को मिली जान से मारने के धमकी, फोन कर की अभद्रता
बीकानेर न्यूज़। प्रदेश भाजपा के बड़े नेता के साथ फोन पर गाली गलौच करने और मारने की धमकी देने की खबर सामने आयी है। यह धमकी प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को दी गयी है। इस सम्बंध में जानकारी मिली है कि अज्ञात व्यक्ति ने मदन राठौड़ को फोन कर अभद्रता की और जब राठौड़ ने काम पुछा तो जान से मारने की धमकी दी। आज मीडिया को इस सम्बंध में प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने मारने की धमकी दी। राठौड़ ने बताया कि हमने वापस व्यक्ति से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं हो पायी है।