दिन दहाड़े वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए बाइक सवार, देखें वीडियो
बीकानेर। लूटपाट करने वाले बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए कि अब दिन दहाड़े ओपन मुंह चेन स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने लगे है। इस ताजा उदाहरण गंगाशहर थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां गुरुवार को दिन दहाड़े दो बाइक पर सवार होकर बदमाशों ने घर की चौकी पर बैठी वृद्ध महिला के गले से सोने की चेन तोड़ ले गए। इस संबंध में मोहनलाल भंसाली ने गंगाशहर पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने में जुट गई। घटना गंगाशहर के गांधी चौक के आसपास की है। यहां गली में मोहनलाल भंसाली का मकान है। दिन में मोहनलाल भंसाली की बुजुर्ग मां घर की चौकी पर बैठी थी। इस दौरान बाइक पर दो युवक आए और गले पर झपटा मारते हुए सोने की चेन तोड़ ले गए। बताया जा रहा है कि दोनों युवकों ने मुंह पर धाटा भी नहीं लगा रहा था। दोनों बाइक से भागते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।