Saturday, March 15, 2025
HomeBikanerबीकानेर का शौकीन चोर गिरफ्तार, मास्टर चाबी से चुराता था महंगी गाड़िया

बीकानेर का शौकीन चोर गिरफ्तार, मास्टर चाबी से चुराता था महंगी गाड़िया

बीकानेर का शौकीन चोर गिरफ्तार, मास्टर चाबी से चुराता था महंगी गाड़िया

बीकानेर न्यूज़। बीकानेर में बाइक चोर बीसीए स्टूडेंट को गिरफ्तार किया गया है। युवक महंगी बाइक को शौकीन है। इसे पूरा करने के लिए भीड़भाड़ वाले अलग-अलग इलाके से बाइक चोरी करता था। बीकानेर के नयाशहर थानाधिकारी विक्रम तिवाड़ी ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में जोशुआ पॉल (19) को गिरफ्तार किया गया है। वह कॉलेज स्टूडेंट है। थानाधिकारी ने बताया कि 19 मई को मनोज कुमार ने मुरलीधर कॉलोनी में घर के आगे से बाइक चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था। इसके बाद टीम का गठन किया गया, जिसमें थानाधिकारी समेत हेड कॉन्स्टेबल हंसराज, अमर सिंह शामिल रहे और आरोपी युवक को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह अपने महंगी बाइकों का शौक पूरा करने के लिए चोरी करता था। भीड़भाड़ वाले इलाके जैसे अस्पताल के पास, बड़े शोरूम, गाड़ी स्टेंड के पास रैकी करता था। इसके बाद मौका मिलते ही बाइक चोरी कर भाग जाता था। सीसीटीवी कैमरों से बचने के लिए अपना मुंह कपड़े से ढककर वारदात करता था। अपने पास मास्टर चाबी रखता था। मास्टर चाबी को बाइकों में लगाता और चोरी कर भाग जाता था।

 

- Advertisment -

Most Popular