बीकानेर के युवक ने Youtube से कमाई के चक्कर में गंवाए लाखों, लालच में 5 लाख रुपए की ठगी, आप भी न करें ऐसी गलती
बीकानेर न्यूज़। स्मार्टफोन चलाने वाले अधिकतर युवा ऑनलाइन कमाई करने का जरिया तलाशते रहते हैं। इसी ऑनलाइन कमाई के चक्कर में अक्सर देखा जाता है कि ठगों के जाल में फंस कर युवा अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं। ऐसा ही एक मामला बीकानेर के कोटगेट थाना से सामने आया है। बीकानेर में ऑनलाइन कमाई के चक्कर में एक युवक के साथ पांच लाख रुपए की ठगी हो गई।
बीकानेर के सुदर्शना नगर के रहने वाले दीपक कपूर द्वारा बताया गया कि उनके मोबाइल पर एक दिन अनजान व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप मैसेज किया गया। व्हाट्सएप पर मैसेज करने वाले व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यूट्यूब पर चैनल सब्सक्राइब करके 50 रुपए प्रति चैनल कमाई की जा सकती है। दीपक कपूर का कहना है कि मैसेज करने वाले व्यक्ति द्वारा मैसेज में कहे अनुसार यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करने का टास्क दिया गया। लगातार कई बार में ठगने उनके खाते से 4 लाख 80 हजार रुपए ट्रांसफर कर लिए। और क्रिप्टोकरंसी एप पर 4 लाख 80 हजार रूपए डालने के बाद में विड्रो नहीं हुए। रुपए ट्रांसफर होने के बाद जब उन्होंने अपने अकाउंट काे चेक किया तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। उसके बाद उन्हें आभास हुआ कि उनके साथ ठगी हुई है। दीपक कपूर की तहरीर के आधार पर कोटगेट थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।